₹2,800 EMI और 160km रेंज के साथ खरीदें Okaya Electric Scooter!

इस स्कूटर को कंपेयर किया गया है, ओला एस वन इलैक्ट्रिक स्कूटर से। इसमें 60V Li – ion बैटरी पैक मिलता है, इसके अंदर 121km प्रति चार्ज का रेंज मिलता है। देखा जाए तो कुछ दिन पहले कंपनी की तरफ से एक टीजर जारी किया गया था साथ ही साथ इसकी रेंज और कीमत और ऐसी बहुत सारी जनकारी जारी की गई है। Faast F3 इलेक्ट्रिक लॉन्च करने वाली है। ओकिनावा प्रेज प्रो, ऑप्टिमा सीएक्स और एम्पीयर मैग्नस ईएक्स से मुकाबला किया है आइए जानते है, Okaya electric scooter के बारे मे !

Okaya Electric Scooter

Okaya Faast F3 की बैटरी पैक, रेंज, टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम!

लीक की गई जानकारी से, OKaya faast F3 ई–स्कूटर के ऑप्शन के तौर पे ट्विन बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में 3.5(Kilowatt hours) ली–आयन एलएफपी बैटरी के साथ आने की संभावना है। ये 2500W का पावर दे सकता है। इस स्कूटर को चार्ज होने में लगभग 4 से 6 घंटे लगेगा । इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पे काम से काम 130 से 160Km का रेंज देगा। Fasst F3 इलैक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 60 से 70(KM/H) तक होगी!

Okaya Faast F3 के मॉडर्न फीचर्स, राइडिंग मोड्स और ब्रेकिंग सिस्टम!

देखा जाए तो इसके फीचर के बारे में OKaya Electric Scooter! इसमें बहुत सारी चीजे प्रोवाइड की गई है जैसे कि, एलईडी हेड लाइट,रिमोट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर,टेल लैंप के साथ डीआरएल,12 इंच के ट्यूबलेस टायर,रिवर्स मोड,फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप,और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर । इस तरीके और भी फिचर्स है। और साथ में इसके राइडिंग के लिए 3 मोड भी देखने मिल सकता h । जिसमे इको, सिटी और स्पोर्ट शामिल है।

Okaya Faast F3 की कीमत! 

अगर बात की जाए इसके कीमत के बारे में तो 99,999 रूपये में लॉन्च किया जा सकता है। बाकी सारे बैटरियों से इसकी तुलना करे तो इस इलैक्ट्रिक स्कूटर की एलएफपी बैटरी है। जो काम से काम 2–4साल तक की बैटरी लाइफ देती है। इस इलेक्ट्रि स्कूटर और इसकी बैटरी लाइफ पर भी लगभग 3 साल या 30000KM का वारंटी मिलती है।

Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
Telegram Groupयहाँ क्लिक करे
Home Pageयहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े:

Leave a Comment