Patna Zoo Ticket Online Booking: पटना में चिड़ियाघर घूमने के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था

Patna Zoo Ticket Online Booking: पटना में चिड़ियाघर घूमने के लिए अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है जिस प्रकार आप कहीं जाने के लिए ट्रेन की टिकट बस की टिकट फ्लाइट की टिकट घर बैठे हैं बुक करते हैं इस प्रकार अब पटना में चिड़ियाघर घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। 

Patna Zoo Ticket Online Booking
Patna Zoo Ticket Online Booking

इससे बहुत से टूरिस्ट को ऑनलाइन जू टिकट बुकिंग से लाभ मिलेगा। वह घर बैठे ही अपने इच्छा अनुसार किसी भी दिन के पटना की चिड़ियाघर घूमने के लिए अपना टिकट घर बैठे ही अपने मोबाइल द्वारा बुकिंग सकते हैं। इस व्यवस्था की शुरुआत लोगों के समय को बचाने के लिए किया गया है। 

Patna Zoo Ticket Online BookingOverview

Article Name Patna Zoo Ticket Online Booking
Article type Letest news 
Mode Online
Holiday time Only Monday 

यदि आप ही पटना के चिड़ियाघर घूमने जाना चाहते हैं। और घर बैठे हैं अपने टिकट को आसानी से बुकिंग करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि टिकट से एक व्यक्ति के लिए कितने खर्च आ सकते हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े हम इस आर्टिकल के साथ आपको सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

Patna Zoo Ticket Online Booking, Highlights

यदि आपके पढ़ने के चिड़ियाघर घूमने जाना चाहते हैं और अपनी टिकट घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए या आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम इस आर्टिकल के सहारे आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग के प्रक्रिया के बारे में सुचारू ढंग से बताने की कोशिश करेंगे। 

टिकट को बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा इसमें आपको कोई समस्या ना आए इसके लिए हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है कृपया इसे ध्यान से पढ़ें। 

पटना के चिड़ियाघर के खुलने और बंद होने के समय:-

पटना के चिड़ियाघर के खुलने और बंद होने के समय को कुछ इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं

चिड़ियाघर को खुलने का समय 6:00 बजे सुबह है। लेकिन यात्रियों को घूमने के लिए 8:00 बजे से समय निर्धारित किए गए हैं। चिड़ियाघर को बंद होने का समय 8:00 बजे शाम को है‌। कोई भी व्यक्ति चिड़ियाघर में एक या दो घंटे से अधिक नहीं रख सकता है तथा पटना की सभी चिड़ियाघर सोमवार को बंद रहेंगे। इस दिन आप चिड़ियाघर घूमने के लिए नहीं जा सकते हैं।‌

Zoo opening and closing time

Zoo opening time 6:00AM
Zoo opening time for tourists 8:00AM
Zoo closing time 8:00PM
Duration for per person1-2 HOURS 
Holiday of zooONLY MONDAY 

Ticket price of Patna zoo

पटना के चिड़ियाघर में घूमने के लिए अलग-अलग लोगों और बच्चों के लिए अलग-अलग प्राइस फिक्स किए गए हैं। जो इस प्रकार है:-

5 साल की उम्र से अधिक उम्र वाले बच्चों को एक टिकट के लिए ₹10 तय किए गए हैं। और 5 साल या 5 साल से कम उम्र के बच्चों को मुफ्त में पटना के चिड़ियाघर में घूमने की अनुमति है।

वयस्कों के लिए ₹30 निर्धारित किए गए हैं। तथा छात्रों के समूह को पटना की चिड़ियाघर घूमने के लिए ₹5 निर्धारित किए गए हैं इस ग्रुप में कम से कम 10 छात्र का होना अनिवार्य है। और वयस्कों के समूह जिसमें 10 वयस्क कम से कम हो उनके लिए ₹25 निर्धारित किए गए हैं।

Ticket price of Patna zoo 2023

Toy charge

वयस्कों के लिए₹30
5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिएमुफ्त
5 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए₹10
छात्रों के समूह के लिए (लगभग 10 छात्र)₹5
वयस्कों के समूह के लिए (लगभग 10 लोग)₹10

For Toy train

वयस्कों के लिए₹15
बच्चों के लिए₹10

Boat toy charge

दो सीट वाले बोट के लिए₹80
चार सीट वाले बोट के लिए₹100

Camera charge

छोटे कैमरा₹100
पर्सनल शूटिंग के₹3000
मूवी शूटिंग के लिए₹20000

पटना के चिड़ियाघर के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया:-

  1. सबसे पहले आपको उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपको ऑनलाइन टिकट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सारी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है।
  4. इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा जिससे आपको पेमेंट करना है
  5. इसके बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपको टिकट मिल जाएगी जिसे आपको सुरक्षित रख लेना है।

Important links

Direct link for ticket booking Click here 
Official website Click here 
YouTube Click here 
Join Telegram for more updates Click here 

सारांश

हमने आपको इस आर्टिकल के सहारे पटना की चिड़ियाघर घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के बारे में बताया है इसके सारे आप घर बैठे हैं पटना के चिड़ियाघर के टिकट बुक कर पाएंगे इससे आपका समय भी बचेंगे। यह सुविधा केवल पटना की चिड़ियाघर में टिकट बुक करने के लिए है और किसी भी राज्य की चिड़ियाघर घूमने के लिए इस वेबसाइट के सहारे आप टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। 

Leave a Comment