अपने बैंक का Bank Statement अब Phone Pe App से निकालें, बस एक क्लिक में

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है, Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale? तो आप इस आर्टिकल में अंत तक जरूरु पढ़े।

क्या दोस्तों आप भी अपने बैंक का Bank Statement के लिए बार – बार बैंको के चक्कर काटते है तो आपको अब बार – बार बैंको के चक्कर नहीं काटने होंगे क्यूकी अब आप Phone Pe App के द्वारा बिना किसी भाग – दौड़ के किसी भी बैंक के Bank Statement निकल सकते है और इसीलिए हम, आपको आज के इस आर्टिकल में बतायेगे कि, Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale?

Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale

Phone Pe Se Bank Statement निकालने के लिए आपको अपने बैंक को Phone Pe App से लिंक करना होगा जिसके बाद आप आसानी से किसी भी बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।

अन्त लेख के अंत में हम, आपको Important Link प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करके लाभ उठा सकते है।

Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale – Overview

App NamePhone Pe App
Post NamePhone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale?
Post CategoryNew Update
What’s the New Feature?Bank Statement Feature Is Active In Phone Pe App
Mode?Online
CostFree

Phone Pe से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए

  1. अपने स्मार्टफोन पर Phone Pe ऐप खोलें।
  2. “Transfer Money” पर टैप करें।
  3. “Check Balance” पर टैप करें।
  4. “Bank Statement” पर टैप करें।
  5. “Proceed” पर टैप करें।
  6. OTP दर्ज करें।
  7. अपने UPI से जुड़े बैंकों की सूची से उस बैंक का चयन करें जिसका आप स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं।
  8. “View Statement” पर टैप करें।

आपका बैंक स्टेटमेंट PDF फ़ाइल के रूप में Open होगा और आप इसे डाउनलोड सकते हैं और लाभ प्राप्त कर स्केट है।

Step by Step Online Process of Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale?

  • Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale के लिए सबसे पहले आपको फोन मे Phone Pe App को ओपन करना होगा –
  • उसके बाद आपको Transfer money वाले Section में चले जाना होगा –
  • उसके बाद आपको Check Balance वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा –
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो कुछ इस प्रकार से होगा –
  • अब आपको Bank Statement वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामन एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको OTP Verification करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके UPI से लिंक सभी बैंको की लिस्ट खुल जायेगाी जिसमें से आपको आप जिस बैंक का Bank Statement निकालना चाहते है उस पर आपको क्लिक करना होगा और

अन्त में, कुछ ही समय के बाद आपने जो भी बैंक का चयन किया है उसे बैंक का Bank Statement PDF File खुल जाएगा, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

इस तरीके से आप आसानी से घर बैठे अपने बैंक का Bank Statement अब Phone Pe App से निकाल सकते हैं, और लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़े:

सारांश:

आप सभी Phone Pe App Users को हमने इस article में विस्तार से ना केवल Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से Phone Pe App की मदद से Bank Statement निकालने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप आसानी से जो भी बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकाल सके तथा इसका लाभ प्राप्त कर सके एंव

article के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।

Important Link

Join Our Telegram GroupClick Here

FAQ’s – Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale

फ़ोन पे से बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

फ़ोन पे से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए, स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बाद, “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें। स्टेटमेंट एक PDF फ़ाइल के रूप में आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

फ़ोन पे से बैंक स्टेटमेंट कितने दिनों के लिए उपलब्ध रहता है?

फ़ोन पे से बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीनों के लिए उपलब्ध रहता है।

फ़ोन पे से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए शुल्क है?

नहीं, फ़ोन पे से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

फ़ोन पे से बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए क्या मैं अपने कंप्यूटर का उपयोग कर सकता हूं?

हाँ, आप फ़ोन पे की वेबसाइट से भी बैंक स्टेटमेंट देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाएं और “बैंक स्टेटमेंट” पर क्लिक करें। फिर, उस बैंक का चयन करें जिसका आप स्टेटमेंट देखना चाहते हैं। स्टेटमेंट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

Leave a Comment